समस्तीपुर: रजिउल इस्लाम अध्यक्ष व रुस्तम अली बने सचिव। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : जिला एथलेटिक्स संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रजिउल इस्लाम को अध्यक्ष और मोहम्मद रुस्तम अली को सचिव चुना गया। शहर के पटेल मैदान में शनिवार को सतनारायण ठाकुर की अध्यक्षता में एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक की गई। 

इसमें पिछले वर्ष के आय व्यय पर चर्चा के साथ  पर्यवेक्षक सह जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार झा के नेतृत्व में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक में एसोसिएशन ने खेल प्रतिभाओं को मंच तक लाने का संकल्प लिया। आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। देश और विदेश में जिले के होनहार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल मैदान और आवश्यक खेल सामग्री नहीं होने से कई खिलाड़ी निराश भी हैं। जिनको एक मंच में लाने का प्रयास किया जाएगा। पर्यवेक्षक द्वारा जारी नई कार्यकारिणी के सूची के अनुसार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पद पर रजिउल इस्लाम उर्फ रिज्जू, उपाध्यक्ष कुशेश्वर राय, सचिव मो रुस्तम अली एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास अंसारी सर्वसम्मति से चुने गए. इसी तरह संयुक्त सचिव अहमद हुसैन, मो. शाहिद आलम, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, गंगा कुमार यादव, संगठन सचिव सतनारायण ठाकुर, सुभीत कुमार सिंह (बिट्टू) एजाजुल हक, मो कैसर अली और संरक्षक डॉ एनके आनंद, डॉ कमल हसन, डॉ सद्दाम हुसैन, ठाकुर उदय शंकर, मुकेश कुमार वर्मा एवं वरुण कुमार सिंह निर्वाचित हुए. वही एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी समिति में अनिल कुमार, अंशु कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार सुमन एवं सुधाकर कुमार सिन्हा का चयन किया गया. मौके पर मो सुफैद, बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव तैयब परवेज़, कमर इस्माईल, अंजुम असगर, शौकत सरफ़राज़, तनवीर अब्दुल्लाह, जाहिद हसन, मो0 अमजद, मो0 राशिद, डॉ शाहिद आज़ाद,नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू, मौलाना अनवर रहमानी,सिराज खान, एजाजुल हक नन्हे, डॉ सफदर यूनुस, परवेज़ अहमद पप्पू मस्तान, इम्तियाज अहमद गुड्डू, एखलाकुर रहमान शादाब,मृत्युंजय व इरम निषाद ने सभी चयनित पदाधिकारियों को फूल माला से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।

Previous Post Next Post