समस्तीपुर: जिला स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• 19 प्रखंड के चयनित एक हजार से अधिक छात्र छात्रायें हुए शामिल ।

समस्तीपुर ! ज़िले के ऐतिहासिक एस विजय राघवन स्टेडियम में शनिवार को कला संस्कृति व युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण , शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया ।

 


 कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम योगेंद्र सिंह , जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं खेल पदाधिकारी आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में जिले के 19 प्रखंड समस्तीपुर, कल्याणपुर, पूसा, ताजपुर, मोरवा, मोहिउद्दीननगर, पटोरी, विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, सिंघिया, शिवाजीनगर, खानपुर, वारिसनगर, सरायरंजन, उजियारपुर, के चयनित 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं । कार्यक्रम के शुरुआत में प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया । इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के सरकारी विद्यालयों में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिन भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । उन सभी अलग-अलग आयु वर्ग के चयनित प्रतिभागि इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं ।  प्रतियोगिता में शामिल बच्चे जो बेहतर करेंगे उन्हें उम्मीद है कि वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे । साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग , जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी।

Previous Post Next Post