झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के चकनूर रोड धरमपुर स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के निदेशक मज़हर आलम ने तिरंगा झंडा को लहराया और झंडे को सलामी दी। झंडा तोलन के उपरांत स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
आज के दिन हम सभी वीरों को सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत कि आजादी के लिए संघर्ष किया,अपनी जान की आहुति दी तब जाकर कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को भी याद करते हैं जिन्होंने संविधान बनाया, उन्हें संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 महीना और 18 दिन लगा था। निदेशक ने कहा की आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, तभी से हमलोग गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाते आ रहे हैं और आगे भी मनाते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत सुनाया जिसे स्थानीय लोगों ने बेहद प्रशंसा की,इस मौके पर वार्ड पार्षद पति एहसानुल हक़ चुनने,अज़हर आलम,आदिल खान,नोशाद खान,डॉ इस्तियाक आलम मुनचुन,शम्स तबरेज़,तौफ़ीक़,विनय कुमार,उजमा आफ़ीफ़ा,मेहर निगार,आयुष कुमार,अनुराग कुमार,सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे