झुन्नू बाबा
• भुईधारा गांव में आपसी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष,
• पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुईधारा गांव में दो गुटों के बीच गुरुवार रात हुई हिंसक झड़प में 9 महिलाएं समेत 15 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों को पुलिस की 112 नंबर गाड़ी में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी लोगों में एक पक्ष से भवेश कुमार के अलावे शिवकुमार, राजेश कुमार, अंजली कुमारी, और खुशी कुमारी शामिल है।
जबकि दूसरे पक्ष से विमल देवी, निर्मला देवी, रेणू देवी, अंजली कुमारी, मंजू देवी, मृदुला देवी, सूरज कुमार, राहुल कुमार, रेणू रानी तथा अनिल दास शामिल है। घटना के संबंध में बताया गया है कि भवेश कुमार और अनिल दास के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर एक पक्ष अनिल दास द्वारा सुबह मुफस्सिल थाने में आवेदन भी दिया गया था। मामले को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर लौट आई थी। बताया गया है कि पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई थी। हालांकि ग्रामीणों के बीच बचाव पर मामला शांत हो गया था। लेकिन शाम होते-होते पुनः झगड़ा शुरू हो गया ।
थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों आपस में पाटीदार हैं और जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। उस घटना को लेकर 2 दिन पूर्व भी मारपीट की बात सामने आई थी। हालांकि लोगों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।
लाख रुपए भी था, जो अनिल दास और उनके लोगों द्वारा उनसे छीन लिया गया। हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट करने व घर में लूटपाट का आरोप लगाया है। इस दौरान अनिल दास और उनके समर्थकों ने भावेश कुमार आदि के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस सूचना पर भवेश आदि मौके पर पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। भवेश का आरोप है कि उनका गिट्टी बालू का दुकान है वह दुकान बंद कर घर लौटे थे। जिस कारण उनके पास एक लाख दस हज़ार रुपये भी था जो एक पक्ष के लोगों ने लूट लिया, सुबह इस मामले में एक पक्ष के द्वारा थाना पर आवेदन दिया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजकर लोगों को समझा बुझा दिया गया था । देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि पुन: दोनों गुट आपस में भिड़ गए हैं । इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।