समस्तीपुर: गणतंत्र दिवस पर समस्तीपुर रेल मंडल हाई एलर्ट मोड पर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

समस्तीपुर ! रेल मंडल में गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे रेल क्षेत्र को हाई एलर्ट मोड पर रखा है! समस्तीपुर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है हर आने जाने वाले यात्रियों की सघन जाँच किया जा रहा है, जब कि डॉग स्कॉयड को की एक टीम लगातर ट्रेनों में जांच कर रही है !

 आरपीएफ के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त टीएस गोपा कुमार के नेतृत्व में पूरे रेल क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के द्वारा एंटी सैबोटेज़ चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही दोनो टीम के द्वारा स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च भी किया गया है! दोनो टीम ने नशाखुरानी के अलावा पॉकेटमारों एवं चोरों से सावधान रहने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया है ! मौके पर जीआरपी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा निशा कुमार समेत दोनो टीम के दर्ज़नो पुलिस कर्मी मौजूद थे !

Previous Post Next Post