Breaking News: देशी कट्टा एवं बनावटी पिस्तौल के साथ तीन कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर बीते 17 जनवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा में एक किराना दुकान में पिस्तौल के बल पर हुई 75 हजार रुपए लूट की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत 29 जनवरी को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि किराना दुकान में हुई लूट की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए समस्तीपुर एसपी के द्वारा सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद से टीम के द्वारा लगातार इस मामले के उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को 28 जनवरी की शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में उक्त कांड में संलिप्त वांछित अपराधियों की किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की मंशा से एकत्र होने की सूचना मिली। जिसके बाद छापेमारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक बनावती पिस्तौल, 100 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी पूर्व से हीं गिरोह के रूप में संगठित होकर कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं और उन लोगों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधी जिले के मुफ्फसिल, मुसरीघरारी और ताजपुर थाने में दर्ज कई कांडों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने किराना दुकान में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुरबाला बरही टोला निवासी उमेश सिंह के पुत्र रवि कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही फतेहपुरडीह निवासी सुदीश कुमार के पुत्र प्रेम कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघी आधारपुर निवासी सहदेव सिंह के पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, मुफ्फसिल अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, डीआईयू शाखा के पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, डीआईयू शाखा के अनिल कुमार, संजय कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार तथा बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार व डीआईयू शाखा के सिपाही अखिलेश कुमार शामिल थे।

Previous Post Next Post