झुन्नू बाबा
• दबंगो के आगे नमस्तक हुई पुलिस
समस्तीपुर ! ज़िले के विद्यापतिनगर के एक पीड़ित परिवार पिछले 6 माह से न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गये है, मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ है, बतादें की ज़िले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मकल्लीपुर वार्ड नं0 चार निवासी अरविंद कुमार पंडित के घर पर कुछ स्थानीय दबंगों ने ताला तोड़कर सामान लूट लिया विरोध करने पर घर मे रह रहे महिला पुरुष एवं बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया!
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने स्थानीय थाना में घटना को लेकर आवेदन दिया पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया, इसके बाद न्याय के लिए पिछले 6 माह से पीड़ित परिवार के लोग लगातार ज़िले के पुलिस अधीक्षक से लगातार गुहार लगाते रहे बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नही हुआ जिससे पीड़ित परिवार के लोग दहशत के साये में ज़िंदगी जीने को विवश हो गये है ! अब तो आलम ये है कि पीड़ित परिवार न्याय के लिए कहाँ जाये सोचने को विवश हो गये है, वही पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही किये जाने को लेकर दबंगों के हौसले काफी बुलंद है,