समस्तीपुर: अज्ञात चोरों ने मां काली की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त जेवरात को लेकर हुए फरार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• ग्रामीण के द्वारा थाना में दिया गया आवेदन

समस्तीपुर में एक बार फिर चोरों ने भगवान को अपना निशाना बनाया है । जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मां काली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर उनके आभूषण लेकर फरार हो गए । मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत के वार्ड 13 की है ।


 घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि गांव के पास ही काली मंदिर से बीती रात चोरों ने प्रतिमा पर चढ़ाए गए आभूषण की चोरी कर लिया । इस दौरान चोरों ने मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई । लोगों का बताना है कि क्षेत्र में अब भगवान भी सुरक्षित नही रहे चोरों के द्वारा उन्हें भी शिकार किया जा रहा है !

Previous Post Next Post