झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर लोग जिले के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे । इसी को लेकर जिले के नए पुलिस कप्तान विनय तिवारी सुपरकॉप स्टाइल में बुलेट पर सवार होकर समस्तीपुर शहर के ट्रैफिक का हाल जानने निकले। जाम से जूझ रहे शहरवासियों के साथ ही एसपी को भी हकीकत से सामना करना पड़ा।
जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में सड़कों को वन-वे करने के काम में एसपी कितने कारगर साबित होते है यह देखने वाली बात होगी। एसपी के अचानक शहर में निकलने से लोग के बीच तरह तरह की चर्चाएं होने लगी । जिसके बाद लोगों में अपराध पर नकेल कसने के साथ साथ जाम से निज़ात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
एसपी के मूवमेंट से अतिक्रमणकारियों और बाइकर्स गैंग में हड़कंप मच गया। एसपी विनय तिवारी सैकड़ों बाइक सवार पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ कलेक्ट्रेट से होते हुये मगरदही घाट, मथुरापुर, बाजार समिति, मुक्तापुर से लौटकर माल गोदाम चौक,सोनेलाल ढाला के विभिन लॉज को चेक किया साथ ही वहाँ पर एक होटल से एक युवक को शराब के सेवन करते रंगे हाँथ दबोच लिया, इसके बाद वो अटेरन चौक माधुरी चौक होते हुये बारह पत्थर, मोहनपुर रोड होते हुए वापस कलेक्ट्रेट तक बाइक रैली समाप्त हुई । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने कहा कि मुझे आए हुए पांच दिन ही हुए हैं । शहर को जाने के लिए निकले थे । शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है । जगह-जगह जाम की स्थिति है । क्राइम कंट्रोल को लेकर भी हम लोगों की टीम काम कर रही है । इसको लेकर आज एक मैराथन बैठक हुई है जिसमें अपराधिक गतिविधियों को समझने की कोशिश की गई है । टीम ने कई जगह शहर में छापेमारी भी की है । इस दौरान एक घर से शराब की बरामदगी भी हुई है । आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस की बाइक रैली में सदर डीएसपी एमएसएच फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी समेत सैंकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद रहे !