झुन्नू बाबा
• बाइक चोरी का वीडियो आया सामने: बाइक का लॉक तोड़ दो मिनट के अंदर ले उड़ा
समस्तीपुर शहर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। शहर के मोहनपुर रोड स्थित शिवसाई कंपलेक्से 2 दिन पूर्व दलसिंहसराय के एक युवक की बाइक चोरी हो गई। इस चोरी की घट दोनोंना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें उजले रंग का जैकेट पहना चोर किस तरह से बाइक चोरी कर ले जाता है पूरा वाक्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कांचा घटहो गांव निवासी अमित कुमार ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। मुफस्सिल पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हुई है जिसमें रात 12:30 बजे नीले रंग का जैकेट और मुंह में उजले रंग के ही गुलबंद आदि से मुंह ढक कर एक चोर आता है वह अमीर की स्प्लेंडर बाइक का लॉक तोड़कर उसे पैदल ही वहां से ले भागता है चोरी की यह घटना महज 2 मिनट के अंदर चोर अंजाम देकर वहां से चलता बनता है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज फाइनल होने पर स्थानीय लोग दहशत में है लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस इलाके से आधा दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है चौपाल कब तक बरामद नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज में चोर की गतिविधि देखने से लग रहा है कि वह काफी नीडर रूप से इस घटना को अंजाम दे रहा है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है हालांकि चोर का मुंह पूरी तरह से ढका हुआ है लेकिन किशोर की पहचान का पूरा प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।