Breaking News: समस्तीपुर में अपराध की बड़ी योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा। Samastipur Crime News

 

झुन्नू बाबा 

हथियार समेत पाँच ज़िंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया


समस्तीपुर ! नगर पुलिस की टीम ने सोमवार को शहर के माधुरी चौक के निकट अपराध की बड़ी साजिश रच रहे तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा एक देसी कट्टा और पांच गोली बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सहरसा जिले के कहरा गांव के नारायण यादव का पुत्र राजीव कुमार यादव, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगरा गांव के प्रवीण पासवान का पुत्र विशाल कुमार पासवान और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबाधा गांव के रामदेव साहनी का पुत्र सुनील कुमार साहनी के रूप में की गई है। 



पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली। नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि माधुरी चौक के पास कुछ अपराध कर्मी किसी कारोबारी को लूटने की साजिश रच रहे हैं सूचना के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की तीनों बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने समस्तीपुर के अलावा दलसिंहसराय और कल्याणपुर में हुए लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सदर डीएसपी मो0 सेहवान हबीब फखरी ने बताया कि अपराध करने से पूर्व ही इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों बदमाश की तलाश पूर्व से भी दलसिंहसराय की पुलिस  कई लूट कांड में थी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सहरसा निवासी राजीव शहर के मथुरापुर ओपी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था वहीं से यह लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार बदमाशों ने अपराध की दुनिया में शामिल अपने अन्य साथियों का भी नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Previous Post Next Post