झुन्नू बाबा
• महिला पहलवान भी दिखाएंगी दम,दो सौ महिला पुरुष पहलवान दंगल में ले रहे हैं भाग
समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के सोहमा गांव के करेह नदी ढाव में पांच दिवसीय राजस्थानी दंगल प्रतियोगिता शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के भी पहलवान भाग ले रहे हैं।
पहली बार इस प्रतियोगिता में महिला पहलवान की भी भागीदारी सामने आई है। दंगल प्रतियोगिता में बिहार के अलावा झारखंड, उत्तरप्रदेश, नेपाल, हरियाणा, पंजाब, बंगाल के पहलवान आकर अपना जौहर दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता में मेला का भी आयोजन किया गया है।
बच्चों के लिए झूला, मंकी मॉक्स सहित मीना बाजार भी लगाया गया है। प्रतियोगिता में करीब 200 महिला और पुरुष पहलवान भाग ले रहे हैं। आयोजन अगले 5 दिनों तक चलेगा। प्रतियोगिता के पहले दिन बिहार के पहलवानों के बीच दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें बेगूसराय और
दरभंगा के पहलवानों के बीच दंगल का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश और पंजाब के पहलवानों के बीच दंगल का आयोजन किया जाएगा 5 दिनों के दौरान करीब 50 मैचों का आयोजन होगा। अंतिम चार में आने वाले पहलवानों के बीच दंगल होने पर एक सफल पहलवान का चयन होगा। दंगल के लिए अलग-अलग उम्र के लिए और वजन के हिसाब से पहलवानों का ग्रुप बनाया गया है।