Breaking News: समस्तीपुर में दो बाइक के साथ 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा। Samastipur Crime News

 

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कन्हैया चौक से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के एक अपाचे एवं एक पल्सर बाइक के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 250 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। 



घटना के संबंध में बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कन्हैया चौक के पास 3 जनवरी की संध्या कुछ बदमाश चोरी की बाइकों की खरीद बिक्री करने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ कन्हैया चौक पेट्रोल पंप के पास दबिश दी। पुलिस बल को वहां मौजूद देख अपाचे और पल्सर बाइक सवार सभी छह बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड कर पकड़ लिया गया। नाम पूछने पर अपाचे सवार तीनों क्रमश: अपना नाम रौशन कुमार उर्फ मुन्ना पिता राजकुमार राय जितवारपुर सपना वार्ड 17, बलराम कुमार पिता संतलाल महतो कन्हैया चौक वार्ड 16, एवं विक्रम कुमार पिता विनोद राय जितवारपुर चौथ तथा पल्सर सवार विजय कुमार पिता देवनारायण महतो कन्हैया चौक वार्ड 16, अमन कुमार पिता उमेश राय जितवारपुर सपना वार्ड 17, एवं गुलशन राज पिता मनोज कुमार जितवारपुर निजामत वार्ड 16 बताया। सभी समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। वरीय पदाधिकारी के स्वीकृति बाद तलाशी ली गई। जिसमें दोनों बाइक, चोरी की पायी गई। अपाचे सवार रौशन कुमार के जेब से एक सौ ग्राम गांजा, एक रेडमी मोबाइल, बलराम कुमार के जेब से 100 ग्राम गांजा, एक सैमसंग मोबाइल, विक्रम कुमार के जेब से 50 ग्राम गांजा एवं एक बटन वाला छोटा मोबाइल तथा पल्सर सवार विजय कुमार के जेब से एक एंड्राइड मोबाइल, अमन कुमार के जेब से रेडमी मोबाइल तथा गुलशन राज से कोई सामान बरामद नहीं हुआ। पुलिस विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान को जब्ती सूची बनाकर सभी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि रोशन कुमार उर्फ मुन्ना एवं बलराम महतो पूर्व में भी कई अपराधिक कांडों में जेल जा चुके हैं। वहीं, इस बाबत  मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि दस्तार सभी बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Previous Post Next Post