झुन्नू बाबा
• गंभीर स्थिति में पीएमसीएच डॉक्टरों ने किया रेफर
ज़िले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के दशहरा गाँव के बरैठा टोला में एक मामूली विवाद में बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर फरार हो गया, स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए मोहिउद्दीननगर पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफेर कर दिया है !
घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दशहरा पंचायत के बरैठा गाँव निवासी रंजीत पासवान की पत्नी गीता देवी को अवैध संबंध के कारण किसी ने गोली मार दिया है! पुलिस ने घटना की पुष्टि किया है पर इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है !