झुन्नू बाबा
• परिजनों ने ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती
समस्तीपुर नगर थाना पुलिस के द्वारा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम वार्ड नंबर छह निवासी कृष्णदेव झा की पत्नी पूनम देवी (50 वर्ष) के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
जिसमें पूनम देवी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने के विरोध में स्वर्गीय दशरथ झा के पुत्र इंद्रदेव झा, इंद्रदेव झा की पत्नी उषा देवी, मुरारी झा की पत्नी ज्योति देवी एवं मुकेश झा की पत्नी भारती देवी के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा उनके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस दौरान उन लोगों ने गले में पहने हुए उनकी सोने की जितिया और मंगलसूत्र छीन लिया गया। इस दौरान उन्हें बचाने के लिए आए उनके पति और उनकी पुत्री के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। घटना के दौरान हो रहे शोर-शराबे को सुन जुटे ग्रामीणों को देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस कारण उनकी तथा उनके परिजनों की जान बच सकी। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी खानपुर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नही किये जाने को लेकर पीड़ित परिवार सहमे हुये हैं! वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों एवं परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है ! क्योंकि ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने वाले सभी आरोपित दबंग व अपराधी प्रवर्ति के हैं !