समस्तीपुर जिले के 231 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती देखा गया

• पहले चरण का नगर निकाय का चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न


समस्तीपुर जिले के चार नगर परिषद और एक नगर पंचायत के 231 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह  ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वोट गिराने के लिए पहुंच रहे हैं जिसमें बुजुर्ग मतदाता से लेकर महिलाएं मतदाता में भी शामिल है। सरायरंजन नगर पंचायत के आदर्श मतदान केंद्र बूथ संख्या 10 पर भी सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। इस मतदान केंद्र पर 900 के करीब वोटर हैं यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति भी वोट गिराने के लिए पहुंचे थे । उधर सुबह से ही महिलाएं बड़ी संख्या में वोट गिराने के लिए आ रही थी महिलाओं का कहना था कि पहले वोट गिर आएंगे फिर घर का कामकाज करेंगे। 

 समस्तीपुर जिले के नगर परिषद दलसिंहसराय, पटोरी, रोसरा तथा ताजपुर के अलावा नगर पंचायत सराय रंजन में एक लाख 62 हजार 722 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 231 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्र 140 विभिन्न मकानों में हैं। चार नगर परिषद और एक नगर पंचायत में कुल 130 वार्ड में वोट गिराने का काम चल रहा है। 

पहली बार सरायरंजन नगर पंचायत बनाया गया है। यहा के पहली बार मतदाता मुख्य पार्षद का चुनाव करेंगे। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सरायरंजन के पतैली गांव स्थित हाई स्कूल में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था देहाती इलाका होने के कारण इलाके में काफी ठंड है बावजूद लोगों में वोट के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह-सुबह बुजुर्ग दंपत्ति अपना घर का कामकाज छोड़कर वोट गिराने के लिए पहुंचे थे जिनको देखकर लोग काफी उत्साहित हुए जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घर से निकलने भी लगे। यहां पहले घंटे में करीब 20% तक मतदान हो गया था।वहीं समाचार लिखे जाने तक वोटिंग का प्रतिशत लगभग 52.32 हो गया था ! चार नगर परिषद व एक नगर पंचायत सरायरंजन में जिला प्रशासन ने किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर मुश्तैद दिखे, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती किया गया था ! शांतिपूर्ण माहौल में नगर निकाय का चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन सफल रहा !

Previous Post Next Post