झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर प्रत्याशी संध्या हजारी के पक्ष में मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी शहर के कई क्षेत्रों में जमकर जनसंपर्क अभियान करते दिखे, उन्होंने मंगलवार को शहर के मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, बहादुरपुर, बंगाली टोला, शेख टोली, स्टेशन रोड, मुलचंद रोड, गुदरी बाजार, भूतनाथ मंदिर रोड, आर्य समाज रोड, गणेश चौक, मगरदही रोड, समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मोहनपुर, रहीमपुर रुदौली,आदर्शनगर, मुशेपुर, सोनवर्षा चौक, अमीरगंज, आज़ाद चौक, ताजपुर रोड, रहमतपुर, दादपुर, चकनूर, धरमपुर, पंजाबी कॉलोनी, धरमपुर बांध, चीनी मिल चौक,समेत दर्ज़नो क्षेत्रो में उन्होंने मेयर प्रत्याशी संध्या हजारी के लिए वोट मांगा!
जनसंपर्क अभियान में संध्या हजारी को अपार जनसमर्थन मिलता दिखाई दे रही है! जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय,लक्ष्य कोचिंग के चेयरमैन सह ज़िला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता, लोकप्रिय समाजसेवी अशोक चौधरी,रामाशीष यादव, भोला राय, शशिकांत ठाकुर, मुकुंद ठाकुर, मनोज गिरी,गिलमान अहमद, शमीम हैदर खान, युवा समाजसेवी परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान, मो0 शाहिल अंसारी, एहतेशाम खान अक्की,इम्तियाज़ अहमद गुड्डू, जावेद अंसारी, समेत दर्ज़नो समर्थक जनसंपर्क अभियान में शामिल थे !