निप्पोन जापान के दो प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पहुँचे समस्तीपुर। Samastipur News


झुन्नू बाबा 

• महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया बल

• भारत मे रिलाएंस के साथ जापान की कंपनी निप्पोन करती है कार्य


समस्तीपुर ! ज़िले के मोहनपुर स्थित रिलायंस निप्पोन लाइफ इन्सुरेंस के कार्यालय में निप्पोन जापान के दो सदस्यों का एक डेलीगेट समस्तीपुर कार्यालय पहुँचे जहाँ शाखा प्रबंधक खुर्शीद अहमद एवं सुष्मिता सिन्हा ने उनका जोरदार स्वागत किया ! 


बतादें की जापानी कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर भारत में काम करती है और इसका शाखा समस्तीपुर में भी कार्यरत है जिसका फेस टू फेस चैनल है जो की समस्तीपुर में 2019 से कार्यरत है जो की सिर्फ महिलाओं को नौकरी देकर आत्म निर्भर बनाने और  महिला शशक्तिकरण करने का काम पिछले चार सालों से भली भांति करती आ रही हैं जिसमे अभी 13 महिलाएं लाइफ प्लानिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं जो को समस्तीपुर शहर के लिए गर्व की बात है, इसलिए इसके परिचालन को देखने के लिए निप्पोन टीम के भारत के हेड कुमागाई सैन औरअनेकावा सैन के साथ बिहार के रीजनल मैनेजर आदित्य सिंह समस्तीपुर ब्रांच आए जिनका यहां के शाखा प्रबंधक खुर्शीद अहमद और शाखा के सभी लोगों के द्वारा  ज़ोरदार स्वागत किया गया उसके बाद जापानी निप्पोन टीम 3 घंटे यहां रही और यहां के परिचालन और क्रियाकलापों को देखा और संतुष्ट हुए और काफ़ी सराहना करते हुए अच्छा काम काम करने वाली लाइफ प्लानिंग ऑफिसर (महिलाओं) को पुरुस्कृत और सम्मानित किया उसके बाद अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर गए। मौके पर चन्द्रमणि कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, अनिता कुमारी, रूपा वर्मा, किरण कुमारी, स्वीटी कुमारी, एवं सपना कुमारी समेत दर्ज़नो कर्मचारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post