समस्तीपुर: तुलसी दिवस पर विश्व हिंदू परिषद ने सौर दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। Samastipur News

 

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! रविवार को तुलसी दिवस के पावन अवसर पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की समस्तीपुर इकाई द्वारा शंभू पट्टी स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में परंपरागत पूजा एवं सौर दिवस का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में हिंदू धर्म अनुरागी सम्मिलित हुए इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 



जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं जिला मंत्री अजय कुमार ने कहा कि आज भारत जैसे विशाल देश में बहुसंख्यक होने के बावजूद हिंदू सनातन धर्मावलंबियों पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं गोवंश की हत्या हो रही है एवं धार्मिक यात्राओं पर हमले हो रहे हैं हिंदू युवा लव जिहाद के शिकार हो रही है माहौल से व्यापक हिंदू समाज को बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल दृढ़ संकल्पित है हिंदू धर्म की रक्षा के लिए एवं संगठित हिंदू समर्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हर एक हिंदुओं को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है समारोह को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनिल सिंह जिला सामाजिक समरसता प्रमुख विभाग के जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार जी साहिल कुमार रंजन कुमार अधिवक्ता विनय कुमार सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुप कुमार झा चिकित्सा पदाधिकारी आदि ने संबोधित करते हुए राष्ट्र रक्षा के इस महायज्ञ में अपनी अपनी आहुति सुनिश्चित करने का आह्वान किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं जिला मंत्री अजय कुमार ने राजकुमार वर्मा को सामाजिक समरसता का जिला सहसंयोजक एवं संजय कुमार साह को बजरंग दल का जिला संयोजक का दायित्व सौंपा ! इस कार्यक्रम को जिला सामाजिक समरसता प्रमुख आलोक सिंह राठौर एवं उनकी पत्नी ने पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया !

Previous Post Next Post