झुन्नू बाबा
• उसी किशोर का हथियार के साथ वायरल हो रहा है वीडियो
समस्तीपुर ! 3 दिन पूर्व शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे गए एक किशोर को हथकड़ी लगाकर थाने से सदर अस्पताल लाए जाने पर खूब बवाल मचा था अब उसी किशोर का देसी कट्टे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर आवाज उठाने वाले लोग अब मुंह दबाकर निकल रहे हैं।
बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव से 3 दिन पूर्व मुफस्सिल पुलिस की क्यूआरटी की टीम ने शराब के साथ वर्ग 8 के छात्र उमेश राय के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया था। गौरव की गिरफ्तारी के बाद उस किशोर को हाथ में हथकड़ी लगाकर थाने से सदर अस्पताल पैदल लाया गया था। जिसके बाद उसकी मां ने उसे किशोर बताते हुए हथकड़ी लगाए जाने पर सवाल उठाया था। इस मामले में सदर डीएसपी ने जांच का आदेश भी जारी किया था। इस कांड में नया मोड़ उस समय आ गया जब उक्त किशोर का देसी कट्टे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले की जानकारी के बाद सदर डीएसपी एमएसएच फखरी ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी मिला है मामले की जांच की जा रही है अगर किशोर देसी कट्टे के साथ वीडियो बना रहा है तो संभव है उसके पास देसी कट्टा भी होगा।
गौरतलब है कि किशोर की गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों ने गांव के महिला पुलिस मित्र पर पक्षपात का आरोप लगाया था और कहा था कि पूर्व से उससे विवाद चल रहा है जिस कारण उसे गलत मामले में फंसाया गया है।