झुन्नू बाबा
समस्तीपुर :- आर एस भट्टी के बिहार के नए डीजीपी के पद पर योगदान करते ही निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पटना विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर के ताजपुर थाना में पदस्थापित दरोगा विजय शंकर शाह को एक फरियादी से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
बताया गया है कि आरोपी दरोगा को निगरानी की टीम ने हॉस्पिटल चौक से घूस लेते उठाया है। इसके बाद निगरानी की टीम ने आरोपी दरोगा विजय शंकर साह को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई। इस दौरान ताजपुर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि आरोपी दारोगा फरियादी अमरेंद्र कुमार से कांड संख्या 204/22 मामले में एक जमीनी विवाद को लेकर पैसे की मांग किया था। इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी निगरानी को दी गई थी। निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी दारोगा को ताजपुर हाॅस्पीटल चौक के एक दुकान के बाहर ही उस समय दबोच लिया जब वे फरियादी से दस हजार रुपया लेकर अपने पॉकेट में डाल रहा था। इसके बाद निगरानी की टीम ने दरोगा को गिरफ्तार कर तुरंत पटना के लिए रवाना हो गई। निगरानी की टीम में डीएसपी विकास श्रीवास्तव, आलोक कुमार, इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, सतेंद्र राम समेत अन्य 10 सदस्य धावादल थी।