समस्तीपुर: बेटी को ससुराल पहुंचाने जा रहे टेंपो चालक को अपराधियों ने गोलीमार 1 लाख 35 हजार रुपए लूटा। Samastipur Crime News

 

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर :- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लरेगाछी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की देर शाम अपनी पुत्री को ससुराल छोड़ने जा रहे ऑटो चालक उपेंद्र महतो को गोली मार कर जख्मी कर दिया और उनसे जमीन बिक्री का 1 लाख 35 हजार रुपया लूट लिया। ऑटो चालक के बाएं हाथ में गोली लगी है। बदमाशों की संख्या 5 बताई गई है जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश चौर चतर की ओर फरार हो गये। 


घटना के संबंध में बताया गया है कि खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव निवासी ऑटो चालक उपेंद्र महतो अपनी पुत्री के साथ ऑटो पर उसे ससुराल पहुंचाने इसी थाना क्षेत्र के मधु टोल जा रहे थे। इसी दौरान लरेगाछी के पास पूर्व से घात लगाए 5 की संख्या में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर उनसे रुपए की मांग की। 


बताया गया है कि 2 दिन पूर्व ही ऑटो चालक ने अपनी जमीन की बिक्री की थी। जिस कारण उनके पास पैसा था। इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ में लगी जो बांह को छेदती हुई निकल गई। इस दौरान बदमाशों ने उनके पास का रुपया लूट लिया हल्ला होने पर जब तक लोग जुटते बदमाश चौर की ओर फरार हो गए। गोली की आवाज पर आसपास के लोगों ने जख्मी ऑटो चालक को समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया है। 


उधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर अस्पताल में पदस्थापित नगर थाने के दरोगा विनय कुमार ने बताया कि जख्मी का बयान लिया जा रहा है। बयान लेने के बाद उसे खानपुर थाना भेजा जाएगा।

Previous Post Next Post