झुन्नू बाबा
• रूबी कुमारी समाज के लिए हमेशा तत्पर रहीं है ! बदरुल बद्र
समस्तीपुर नगर। नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का कार्य जोर-शोर से जारी है। वहीं वार्ड पार्षद 33 की लोकप्रिय प्रत्याशी रूबी कुमारी को लेकर मतदाताओ में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ,उनके चुनाव प्रचार में वार्ड 33 के मतदाता मालिक खुद घर घर जाकर रूबी कुमारी के लिए वोट माँग रहे हैं !
वार्ड 33 के मतदाताओ में बदरुल बद्र, नज़रुल बद्र, अधिवक्ता नज़रुल हक सहारा,अनीश ठाकुर, अजय सिंह, दीपक झा, कन्हैया सिंह, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, ललिता देवी, रेखा देवी, उषा कुमारी, लवली कुमारी, रागिनी कुमारी गोपाल पासवान, सुधीर पासवान, नवीन कुमार, अभय तिवारी, सुमित्रा देवी, कामनी देवी, मनोरमा देवी, दीपक कुमार, आदि लोगों ने कहा कि जब लॉक डाउन लगा था और वार्ड की जनता कोरोना के महामारी से जूझ रही थी तो इस भीषण परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर रूबी कुमारी एवं घुनचुन यादव ने लगातार अपने साधन से वार्ड में सेनेटाइजर, मास्क, का वितरण किया इतना ही नही कोविड से प्रभावित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था अपने स्तर से किया है, ऐसे प्रतिनिधि को मौका मिलना चाहिए ! वैसे तो निगम क्षेत्र के सभी वार्ड अपने आप में खासे मायने रखते है, लेकिन वार्ड संख्या 33 को इसलिए भी बेहद खास कहा जा सकता है, क्योंकि यहाँ के मतदाता जिले के जिलाधिकारी भी होते है। इसके अलावा इस वार्ड में शहर का व्यस्तम ताजपुर रोड, थानेश्वर स्थान मंदिर, समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के अलावे कई निजी ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थान एवं निजी चिकित्सालय भी अवस्थित है। वार्ड संख्या 33 महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। और इस बार इस वार्ड से कुल 08 महिलाएं चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रही है। भंग नगर परिषद में इस क्षेत्र की निवर्तमान वार्ड पार्षद रूबी कुमारी खुद की मेहनत एवं जन आंदोलनों के बदौलत अर्थात बीते पाँच वर्षों के दौरान वार्ड में किए गए विकास कार्यो को लेकर पुनः जनता से वोट मांगने चुनावी समर में उतरी है। क्षेत्र की जनता आपको दुबारा क्यों चुने, के जवाब में रूबी कुमारी ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व जब वे चुनी गई थी उन दिनों यह वार्ड समस्याओं के ढेर पर बैठा था। हालात ये थे कि बरसात तो छोड़िए, सालों भर लोग केई इंटर मुख्य सड़क सहित कई इलाकों में जलजमाव से लोग त्रस्त थे। हमारे मैराथन प्रयास का परिणाम है कि अब हमारे क्षेत्र में जलजमाव की समस्या इतिहास बन गई है। बताते चलें कि रूबी कुमारी के पति समाजसेवी विजय कुमार उर्फ घुनचुन यादव क्षेत्र में पहले से ही काफी लोकप्रिय है। कोरोना काल के दौरान उन्होने अपने निजी कोष से भी जरूरतमंदों की काफी सेवा की थी। घुनचुन यादव ने कहा कि हड़ताल अवधि में जब क्षेत्र में कचरे का अंबार लग जाता है, तब हम अपने निजी कोष से भी मजदूर एवं संसाधन उपलब्ध करवाकर क्षेत्र की सफाई करवाते रहे है। इसके अलावे वार्ड में राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पेंशन, शहरी आवास योजना एवं अन्य ऐसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसका सुफल है कि आज इस वार्ड के अधिकांष लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। इन सब बातों को लेकर रूबी कुमारी को पूर्ण विश्वास है की इस दफा भी क्षेत्र की जनता उनके पिछले कामों को देखते हुए अपना पूरा आशीर्वाद उन्हें ही देंगी।