जन आकांक्षाओं पर पुनः खरा उतरूंगी : रूबी कुमारी। Samastipur Nagar Nigam Election News


झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर नगर। नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का कार्य जोर-शोर से जारी है। वैसे तो निगम क्षेत्र के सभी वार्ड अपने आप में खासे मायने रखते है, लेकिन वार्ड संख्या 33 को इसलिए भी बेहद खास कहा जा सकता है, क्योंकि यहाँ के मतदाता जिले के जिलाधिकारी भी होते है। इसके अलावा इस वार्ड में शहर का व्यस्तम ताजपुर रोड, थानेश्वर स्थान मंदिर, समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के अलावे कई निजी ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थान एवं निजी चिकित्सालय भी अवस्थित है। वार्ड संख्या 33 महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। और इस बार इस वार्ड से कुल 08 महिलाएं चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रही है।


 भंग नगर परिषद में इस क्षेत्र की निवर्तमान वार्ड पार्षद रूबी कुमारी खुद की मेहनत एवं जनआंदोलनों के बदौलत अर्थात बीते पाँच वर्षों के दौरान वार्ड में किए गए विकास कार्यो को लेकर पुनः जनता से वोट मांगने चुनावी समर में उतरी है। क्षेत्र की जनता आपको दुबारा क्यों चुने, के जवाब में रूबी कुमारी ने कहा कि 5वर्ष पूर्व जब वे चुनी गई थी उन दिनों यह वार्ड समस्याओं के ढेर पर बैठा था। हालात ये थे कि बरसात तो छोड़िए, सालों भर लोग केई इंटर मुख्य सड़क सहित कई इलाकों में जलजमाव से लोग त्रस्त थे। हमारे मैराथन प्रयास का परिणाम है कि अब हमारे क्षेत्र में जलजमाव की समस्या इतिहास बन गई है। बताते चलें कि रूबी कुमारी के पति समाजसेवी विजय कुमार उर्फ घुनचुन यादव क्षेत्र में पहले से ही काफी लोकप्रिय है। कोरोना काल के दौरान उन्होने अपने निजी कोष से भी जरूरतमंदों की काफी सेवा की थी। घुनचुन यादव ने कहा कि हड़ताल अवधि में जब क्षेत्र में कचरे का अंबार लग जाता है, तब हम अपने निजी कोष से भी मजदूर एवं संसाधन उपलब्ध करवाकर क्षेत्र की सफाई करवाते रहे है। इसके अलावे वार्ड में राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पेंशन, शहरी आवास योजना एवं अन्य ऐसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसका सुफल है कि आज इस वार्ड के अधिकांष लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। इन सब बातों को लेकर रूबी कुमारी को पूर्ण विश्वास है की इस दफा भी क्षेत्र की जनता उनके पिछले कामों को देखते हुए अपना पूरा आशीर्वाद उन्हें ही देंगी।

Previous Post Next Post