झुन्नू बाबा
• कहां निगम क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता
समस्तीपुर नगर निगम के उपमेयर प्रत्याशी के रूप में राम बालक पासवान चुनाव जीत गए हैं। जीत के तुरंत बाद एक इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जीत के लिए क्षेत्र की जनता को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके यह विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जलजमाव की समस्या उनकी पहली प्राथमिकता में होगी।
इसके अलावा निगम क्षेत्र जुड़े नए इलाकों में विकास का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जर्जर सड़क नाला के अलावे प्रशासनिक व्यवस्था में भी सुधार लाएंगे निगम के मजदूरों को नियमित वेतन का भुगतान हो इसकी भी व्यवस्था की जाएगी शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्या हुआ अब कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमाएंगे। उस पर उन्होंने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा में भी वह लोगों का आशीर्वाद मिलेगा तो अपना भाग आजमा आएंगे। बतादें कि राम बालक पासवान जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय नेता रहे हैं समस्तीपुर जूट मिल में भी लंबे समय तक मजदूरों की राजनीति की है।