झुन्नू बाबा
• पुलिस वाहन को भी किया छतिग्रस्त । कई पुलिसकर्मी चोटिल चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
समस्तीपुर ! छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही है । इसी क्रम में समस्तीपुर ज़िले के खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना कोठी गांव में अहले सुबह छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया ।
इस दौरान शराब कारोबारियों के द्वारा की गई रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं । वंही पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । हालांकि इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है । सूत्रों का बताना है कि शराब कारोबारियों के द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई है हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गई है । शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किए जाने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में सघन छापेमारी कर रही है । छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है, वही पुलिस की छापेमारी लगातार जारी @ इधर ज़िले की पुलिस कप्तान हृदय कांत ने पुलिस टीम पर शराब करोबारियों के द्वारा हमले की पुष्टि करते हुऐ बताया कि शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही वही चार करोबारियों को दबोचा भी गया है !