हादसा: कार और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में स्कॉर्पियो 20 फीट गड्ढे में गिरा। Road Accident In Samastipur

झुन्नू बाबा 


• एक ही परिवार के 10 लोग घायल सभी लोगों को किया गया रेफर


समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव के पास बाईपास बांध पर कार और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में एक ही परिवार के स्कार्पियो सवार 10 लोग घायल हो गए ।सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में बांध किनारे जा गिरी।


 हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को स्कॉर्पियो से निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान रपूसा थाना क्षेत्र रामपुर बखरी गांव के सोहेल अहमद, इकबाल अहमद, सोहेल अहमद की पत्नी निखत परवीन, तुफैल अहमद की पत्नी मोईना प्रवीण, इकबाल अहमद की पुत्री नाजिया कैसर, फैज अहमद, फरीदा अहमद आदि शामिल हैं।  प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में जख्मी इकबाल अहमद ने बताया कि वे सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं ।और पूसा से अपनी दादी से मिलने के लिए रोसड़ा थाना क्षेत्र रहुआ गाँव जा रहे थे। इसी दौरान मोरदिवा के पास सामने से आ रही कार ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन असंतुलित होकर बांध के नीचे करीब 20 फीट गड्ढा में चली गई। जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों में सोहेब और निखत परवीन की स्थिति गंभीर बताई गई है।

उधर घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में जुटे लोगों के सहयोग से वाहन के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को गड्ढा से निकालने की कार्रवाई की जा रही है ।सभी घायल खतरे से बाहर हैं वैसे बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर किया है।

Previous Post Next Post