झुन्नू बाबा
• कल्याणपुर के वासुदेवपुर गांव में दरभंगा के प्रॉपर्टी डीलर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव सनसनी
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव के पास कुल्हाड़ी से काटकर दरभंगा के एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई ।प्रॉपर्टी डीलर का शव सड़क किनारे मिला है ।उसके सिर पर पीछे से वार किया गया है। सड़क के पास ही उनकी बाइक व हेलमेट सुरक्षित पड़ी हुई मिली है। जबकि उनके शरीर में मिट्टी व धान तथा राविश लगी हुई है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चांडी ओझौल एकमी घाट के स्व जागेश्वर यादव के 50 वर्षीय पुत्र श्याम किशोर यादव उर्फ शिवम यादव के रूप में की गई ।
घटना के संबंध में मृतक का भतीजा चंदेश्वर यादव ने बताया कि उनके चाचा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। सोमवार देर शाम वह बाइक से घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे ,इसी दौरान रात के करीब 11 बजे सूचना मिली कि उनका शव समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर के बासुदेवपुर के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो पहले तो बताया गया कि इनका सड़क दुर्घटना हुआ है। जबकि उनकी बाइक और हेलमेट पूरी तरह से सुरक्षित है। चंदेश्वर का आरोप है कि उनके चाचा श्याम किशोर की बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या की है और मामला दुर्घटना लगे इसलिए शव को समस्तीपुर में आकर सड़क किनारे फेंका है। उधर घटना की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है परिवार के लोगों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्य के कारण के कई दुश्मन हो गए थे घटना के पीछे जमीन कारोबार से जुड़े लोगों का हाथ बताया जा रहा है।