झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर समस्तीपुर के आउटरीच वर्कर मुकेश कुमार सिंह के आवेदन पर राजकीय रेल थाना समस्तीपुर के थानाध्यक्ष अक्षय लाल सिंह यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। मानव तस्करी एवं बाल मजदूरी एक जघन्य अपराध है। समस्तीपुर जेक्शन!
शनिवार को समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म शंख्या- 01 से सात नावालिग को प्रयास संस्थान के कर्मियों ने राजकीय रेल थाना के सहायता से मनाव तस्कर के गिरफ्त से मुक्त कराया। सभी नावालिग को लालच देकर काम कराने के लिए फिरोजावाद (उत्तर प्रदेश) ट्रेफिकर के द्वारा ले जाया जा रहा था ये सभी नावालिग दरभंगा ज़िला के बहेरा थाना के बताये जा रहें हैं।रामाशीष सदा उम्र-14, विकाश चौपाल उम्र-14, अमरेंद्र कुमार उम्र-12,नीतीश कुमार उम्र-13,सरवन कुमार उम्र- 11 ,विकाश सदा उम्र - 13एवं मन्नान नदाफ उम्र-16 वर्ष जब प्रयास कार्यकर्ता की नजर नावालिग पर पड़ी तो इन्होंने रेल पुलिस को सूचना दी त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के कार्यकर्ता के सहयोग से सभी नवालीगो को ट्रेफिकर के पकड़ से मुक्त कराया गया है ट्रेफिकर की पहचान लक्ष्मण चौपाल दरभंगा जिला निवासी के रूप में किया गया है।इस मौके पर प्रयास जुवाइनेल एड सेंटर के सदस्य प्रभात कुमार (समाजिक कार्यकर्ता),मुकेश कुमार सिंह, नागमणि कुमार पीटीसी- 44 एवं राजकीय रेल थाना से थानाध्यक्ष अक्षय लाल सिंह एवं चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहे।