झुन्नू बाबा
• तीन पिस्तौल समेत भारी मात्रा में गोली बरामद
समस्तीपुर ! जिला पुलिस की अलग-अलग टीम ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नगर थाने की पुलिस ने शहर के चीनी मिल चौक के पास छापेमारी कर बिट्टू कुमार नामक बदमाश को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया।
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रूपनारायणपुर बेला गांव में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार उर्फ राजा बाबू समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार लोगों में गंगा प्रसाद उर्फ भोला और विश्वजीत कुमार शामिल है इन बदमाशों के पास से भी पुलिस ने एक पिस्तौल के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया। उधर पूसा थाना क्षेत्र के मलिकऔर गांव से पुलिस ने 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के ही मलिकऔर गांव के लालबाबू चौधरी सूरज कुमार और रोशन कुमार के रूप में की गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुए सदर डीएसपी मो0 सेहवान हबीब फखरी ने बताया कि बीती रात एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान शुरू किया गया था इसी दौरान उपरोक्त अपराधी पकड़े गए। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए अपराधियों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल के अलावा 22 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया गया है। सदर डीएसपी ने बताया कि उक्त अपराध कर्मी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अपराध की योजना बना रहे थे इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पुलिस को सफलता मिली इन बदमाशों की गिरफ्तारी में नगर मुफस्सिल और पूसा थाना क्षेत्रों में हो रही अपराध की घटनाओं पर रोक लगेगी। छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा के अलावा नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी पूसा थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी तकनीकी सेल के प्रभारी अनिल कुमार दरोगा कृष्णचंद्र भारती मोनू राय प्रताप कुमार सिंह फिरोज आलम तकनीकी सेल के सिपाही अखिलेश कुमार आदि शामिल थे।