समस्तीपुर: सेंट्रल बैंक लूट मामले में पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 

• सेंट्रल बैंक से हुए 62 लाख 9 हजार रुपए लूट में से 54 लाख 33  रुपये के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । 


• अपराधी के पास से 3 देशी कट्टा , कारतूस , मोबाइल और बाइक किया बरामद ।


समस्तीपुर के रोसड़ा थाना के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एरौत शाखा में अपराधियों के द्वारा मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था । लूटपाट के इस घटना के दौरान अपराधियों के द्वारा 62 लाख 9165 रुपए की लूट की गई थी ।



 हालांकि पुलिस मुख्यालय के द्वारा और खुद समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह दावा किया गया था कि 5 अपराधी के साथ 66 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। सेंट्रल बैंक में हुई लूटपाट की वारदात और अपराधियों के पकड़े जाने के बाद मंगलवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के द्वारा रोसड़ा थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी हृदय कांत ने बताया की ग्रामीणों के साहस और सहयोग से लूट की घटना के बाद भाग रहे एक अपराधी को पकड़ा गया ,इसके पास से झोले और कार्टून में रखे रुपये के साथ एक कट्टा बरामद किया गया था । इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर फरार अन्य चार अपराधियों को भी  लूट की रकम के साथ दबोच लिया गया । इस दौरान अपराधियों के पास से हथियार , मोटरसाइकिल एवं लूट में प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल को भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से महज 6 घंटे के अंदर लूट के इस वारदात का सफल उद्भेदन किया गया। पुलिस के गिरफ्त में आए बैंक लुटेरे की पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना अंर्तगत बछवाड़ा वार्ड संख्या 9 के राजा कुमार, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले महेश कुमार , पिंटू कुमार नीतीश कुमार और बेगूसराय जिले के मंदसौर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के रहने वाले अंकित कुमार के रूप में की गई। इन अपराधियों के पास से 54 लाख 33 हजार 6 सौ 65 रुपया बरामद किया गया। साथ ही अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा चार गोली 4 मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में नीतीश कुमार सिंह उर्फ लालू सिंह इस गिरोह का सरगना है। और इसी के द्वारा बैंक लूट की साजिश रची गई थी। इसके खिलाफ समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर , मोहिउद्दीन नगर ,के अलावे बेगूसराय और दरभंगा में भी अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है।

Previous Post Next Post