झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! शनिवार को अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक बहाउद्दीन दलसिंहसराय में नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन रणनीतियां एवं चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र की शुरुआत देश के जाने-माने शिक्षाविदों द्वारा किया गया।
इस सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने अपना सहभाग किया कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष अलहाज खुर्शीद आलम फरीदी सचिव एहतेशाम फरीदी तथा प्रबंधन समिति के सदस्य मसरूर अख्तर फरीदी, इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू जी, रेयाज अहमद, मुदस्सर नजर ने किया। कालेज के प्राचार्य ए0 रहमान अंसारी, डीएलएड विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा, सेमिनार के सह संयोजक डा0 इनामुद्दीन, कामिनी कुमारी, नीलकमल नीरज, महालक्ष्मी कुमारी, दीपक कुमार झा, स्नेहलता, मंजय राम, संतोष राम, मोहम्मद हामिद,हयात परवीन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सरफराज अहमद, मोहम्मद हसीब, सैयद ओबैदुर रहमान, राम लक्ष्मण पासवान सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण करके सभी अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार के वक्ताओं में मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद आलमगीर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुस्ताक अहमद, प्रोफ़ेसर नासरीन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर खगेंद्र कुमार, डॉ अजय कुमार सिंह डीन, शिक्षा संकाय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, प्रोफेसर तनवीर युनुस, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने नई शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सर्वेश कुमार के द्वारा किया गया।