समस्तीपुर: नगर पालिका चुनाव का बाधा समाप्त होते ही प्रत्याशी जुटे जनसंपर्क अभियान में। ye

 

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! नगर पालिका चुनाव का रास्ता साफ होते ही रविवार को अपने अपने क्षेत्र के प्रत्याशी जुटने लगे चुनाव प्रचार में रविवार को क्षेत्र भर्मण के दौरान देखा गया कि सभी 47 वार्डों के प्रत्याशी ने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के साथ ही साथ जनसंपर्क अभियान चलाते हुए देखा गया, वहीँ वार्ड नंबर 16 की एक प्रत्याशी सुधा देवी जहाँ अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान करते मिल गयी जब उनसे पूछा गया कि आप चुनाव क्यों लड़ना चाहती हैं तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 16 में विकास के कार्यों से अब तक पिछड़ा हुआ है, 




इस क्षेत्र में नल जल योजना धरातल पर नही आया है, प्रधानमंत्री आवास योजना से यहाँ की जनता अभी तक वंचित है, उन्होंने बताया कि आज भी यहाँ की जनता पानी की किल्लत से जूझ रहा है सच कहा जाये तो इस वार्ड में विकास अभी तक पहुंचा ही नही है, इस लिए इस वार्ड की जनता को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी विकास योजनाओं को यहाँ की जनता तक पहुंचाने के लिए मैं चुनाव मैदान में कूदी हूँ ! उन्होंने बताया कि वार्ड कि जनता ने ही मुझे चुनावी मैदान में उतारा है,उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 16 की जनता मेरा परिवार है और उनके हक और सम्मान की रक्षा करना मेरा कर्तब्य है, सबकी इज़्ज़त सबका सम्मान यही है सुधा देवी का अरमान !

Previous Post Next Post