समस्तीपुर: द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत। Samastipur News

 

• लगातार जनसंपर्क अभियान करते दिख रहे हैं प्रत्याशी


समस्तीपुर ! समाज के बेहतर भविष्य का निर्माण करने का संकल्प ले कर एक अनुभवी, शिक्षित और ईमानदार चेहरा, नगर निगम वार्ड संख्या 06 से  समर आलम जिनका चुनाव चिह्न खजूर का पेड़ छाप पर अपना बहु मूल्य वोट आशीर्वाद के रूप में दे कर विजय बनावें! समर आलम का एक ही नारा है हमारा संकल्प, हमारी शिक्षा भौतिक सहायता प्रदान करना,

समायोजन स्थापित करने में सहायता देना,निर्बल वर्ग के लोगों को अच्छे जीवन स्तर की सुविधायें उपलब्ध कराना।मनो-सामाजिक समस्याओं का समाधान करना।मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करना 




सामाजिक सम्बन्धों को सौहादर््रपूर्ण एवं मधुर बनाना।व्यक्तित्व में प्रजातांत्रिक मूल्यों का विकास करना।

सामाजिक उन्नति एवं विकास के अवसर उपलब्ध कराना।

लोगों में सामाजिक चेतना जागृत करना।पर्यावरण को स्वस्थ एवं विकास के अनुकूल बनाना। सामाजिक विकास हेतु सामाजिक व्यवस्था में अपेक्षित परिवर्तन करना।स्वस्थ जनमत तैयार करना। मनो-सामाजिक समस्याओं का समाधान करना।। वहीं वार्ड नम्बर 06 के कई समाजसेवी वृद्ध मतदाता एवं युवा मतदाताओं का अपार जन समर्थन समर आलम को मिलता दिखाई दे रहा है, उन्होंने बताया कि पैसे से वोट खरीदे जा सकते है पर विकास नही हो सकता है क्योंकि जो प्रत्याशी पैसे से वोट खरीदेगा वो कभी क्षेत्र वार्ड का विकास नही करेगा, युवा समाजसेवी हरदिल अज़ीज़ जमशेद रिज़वी ने कहा कि वार्ड नंबर 06 के युवा, कर्मठ, संघर्षशील, लोगों के हर दुख सुख में खड़े रहने वाले भाई समर आलम को वार्ड के के सभी मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है, मैं वार्ड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें सम्मान दें !जनसंपर्क अभियान में डॉ मो0  सोहैल अख्तर, अर्जुन यादव, डॉ मो0 जुनैद अख्तर, रंजीत यादव, मास्टर नजमुल होदा अंसारी, ज़फर असलम, प्रभात रॉय, आई खान, मो0 बेलाल, मो0 नेयाज आलम, अशोक राय, फ़ैयाज़ आलम, मो0 बसीर, एवं अब्दुल समद समेत सैकड़ों मतदाता साथी मौजूद थे !

Previous Post Next Post