झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के नेतृत्व में नगर निगम के क्षेत्रों में निकाला गया पुलिस टीम के द्वारा फ्लैग मार्च,शहर के समाहरणालय से होते मुसरीघरारी,हरपुर एलौथ, मोहनपुर, मगरदही, सोनेलाल ढाला, जितवारपुर निज़ामत, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर हसनपुर, बहादुरपुर, मालगोदाम चौक, पुरानी दुर्गा स्थान, गोला रोड, मारवाड़ी बाजार, सदर बाजार, स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, गणेश चौक, आर्या समाज रोड, होते हुये मगरदही घाट, मथुरापुर घाट, झिल्ली चौक, बाजार समिति रोड होते रामनगर, सारी चौक से चीनी मिल चौक, ताजपुर रोड, धरमपुर, चकनूर, दूधपुरा, काशीपुर, सोनवर्षा चौक होते हुये नगर थाना पर समाप्त हुआ!
इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, उन्होंने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले तत्वों को बख्शा नही जाएगा!मौके पर सदर डीएसपी एमएसएच फखरी, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सिंह मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, समेत दर्ज़नो पुलिस कर्मी मौजूद थे !