झुन्नू बाबा
• माता चन्द्रकला ट्रॉमा अस्पताल रोज नए नए कृतिमान स्थापित कर रहा है
समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला ट्रामा एंड डेंटल सेंटर में सोमवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. डीके शर्मा ने मरीज का कुल्हे के जोड़ का पूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) का सफल ऑपरेशन किया। कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत लदौड़ा गांव निवासी मो. मकबूल आलम की पत्नी सुल्ताना खातून पिछले कई साल पहले से एनकिलोनजिंग स्पोनडीलिटिस से ग्रसित थी। इस बीमारी से मरीज की सभी जोड़ चिपक गई थी। मरीज को चलने में अत्यंत परेशानी के साथ दर्द हो रही थी।
जिसके बाद वह दरभंगा में किसी चिकित्सक से इलाज करा रही थी। लेकिन दर्द अधिक बढ़ने के बाद 24 दिसंबर को सुल्ताना खातून समस्तीपुर के माता चन्द्रकला ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती हुई। जहां पर डा. डीके शर्मा ने उनका सफल ऑपरेशन किया। शहर में इससे पहले कूल्हे के पूर्ण जोड़ प्रत्यारोपण का ऑपरेशन के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। लेकिन अब इस तरह की बड़ी सर्जरी यहीं संभव हो गई है। अब समस्तीपुर जैसे छोटे शहर में मरीजों का कम रुपये में बड़ा आपरेशन किया जा रहा है। डा. शर्मा लगातार इस तरह के जटिल सर्जरी कर ज़िले से लेकर पूरे बिहार मे अपने
नाम का डंका बजवा रहें हैं । वह लगातार इस तरह की सर्जरी कर रहे है। डा. डीके शर्मा ने बताया कि मरीज को चलने में बहुत परेशानी और दर्द की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थी। फिर उसे भर्ती कर सोमवार को उसके कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। डा. शर्मा ने बताया कि जब मरीज उनके पास आयी थी तो वह तीव्र दर्द से परेशान थी । चल पाने तक की आस छोड़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि कुल्हे का प्रत्यारोपण पूर्णत: सुरक्षित और कामयाब है। वहीँ मरीज़ सुल्ताना खातून ने बताया कि मैं तो निराश हो गई थी, कई बड़े शहरों में अपना ईलाज़ करवा कर थक हार गई थी आखरी समय मैं दरभंगा भी गयी ईलाज कराने पर मैं वहाँ से भी निराश होकर लौटी, पैसे भी बर्बाद हुआ और असहनीय पीड़ा से परेशान भी रही इसी बीच मुझे समस्तीपुर में ही पता चला कि डॉ डीके शर्मा से एक बार ईलाज कराया जाये, उन्होंने मेरा सफल ऑपरेशन कर एक नई जिंदगी से नवाजा है, मैं तो जीने की आस ही छोड़ चुकी ! ऑपरेशन में डा. संजय कुमार, डा. सीके वर्मा, डब्लू कुमार, मनोरंजन कुमार, रमेश कुमार शर्मा, गगन कुमार, गंगाराम शर्मा, संजीव कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य आपरेशन सहयोगी टीम ने अहम भूमिका निभाई।