समस्तीपुर: प्यार के जाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए युवती के साथ किया मारपीट। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 

• मो0 इज़हार ने राकेश सिंह बनकर बंगाल के युवती को प्रेम जाल में फँसाया


समस्तीपुर ! सोशल मीडिया पर राकेश सिंह बनकर प्यार के जाल में फंसाकर बंगाल की एक हिंदू युवती से शादी कर धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला प्रकाश में आया है। समस्तीपुर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की सक्रियता के बाद बंगाल की रहने वाली हिंदू युवती को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर से अपने साथ समस्तीपुर लाया गया।  विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय कुमार ने बताया कि बंगाल से हमारे संगठन के एक साथी सुमित मुखर्जी ने बताया कि हमारे एक रिश्तेदार को जबरन घर में रखकर मारपीट, गाली गलौज, धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कराया जा रहा है।



 उस सूचना के आधार पर हम लोग ताजपुर थाना जाकर थाना प्रभारी से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि युवती को महिला थाना को सौंप दिया गया है। इसके बाद हम लोग अपने साथी के साथ महिला थाना गए जहां हमें उस युवती से मिलने नहीं दिया गया। 



न ही किसी प्रकार की कोई जानकारी दी गई।  इसके बाद हमें युवती की मां और मौसी ने फोन कर बताया कि पुलिस हमें दलसिंहसराय स्टेशन पर लाकर चली गयी है। फिर युवती के मौसी और मां के जानकारी पर हम अपने संगठन के साथी के साथ दलसिंहसराय जाकर उस युवती और उसके परिजन मौसी एवं मां को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर अपने साथ ले जा रहा हूं। जिसे बंगाल भेजा जाएगा। इस दौरान पीड़ित युवती ने बताया कि कुछ माह पूर्व मुझे फेसबुक पर ताजपुर के राकेश सिंह नामक युवक से बात करते - करते प्यार हो गया। इसके बाद हम दोनों ने शादी करने की सोची। शादी की बात को लेकर मैं वर्ष 2022 के मई महीने में घर से बिना किसी को बताए भाग कर ताजपुर आ गई। जहां आने पर मुझे पता चला कि युवक जिससे मैं राकेश समझकर प्यार किया व शादी किया था वह असल में मोहम्मद इजहार है और वह पहले से ही शादी-शुदा है। उसके दो बच्चे भी है। इसके बाद मैं घर वापस जाने की जिद्द करने लगी।  इसके बाद मोहम्मद इजहार व उसके पिता मोहम्मद जाहिद और परिवार के अन्य सदस्यों ने साथ मिलकर जबरन मेरे साथ मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान मेरा नाम सुफिया खातून नाम रख कर धर्म परिवर्तन को लेकर कई दिनों तक मारपीट किया जा रहा था। इसी बीच मैंने किसी तरह फोन पर अपनी मां से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी।  इसके बाद मेरी मां और मौसी ने बंगाल पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए समस्तीपुर आकर पुलिस से संपर्क कर मुझे मुक्त कराया। इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया कि लड़की के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Previous Post Next Post