बिग ब्रेकिंग: मोहनपुर मे हीरा ज्वेलर्स से दिनदहाड़े एक करोड़ सोना की लूट। Samastipur Crime News

 

झुन्नू बाबा 

• आठ की संख्या में में आये थे अपराधी जिसमे एक लड़की भी थी शामिल


समस्तीपुर ! ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम इलाके मोहनपुर नक्कू स्थान के नजदीक हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े आठ की संख्या में आये हथियार बंद  जिसमे एक लड़की भी थी अपराधियों ने एक करोड़ का सोना लूट लिया विरोध करने पर दुकान में बैठे कर्मचारियों को पिस्तौल के बट्ट मारकर घायल कर दिया और बोरा में सोना भरकर हवाई फायरिंग करते हुऐ मुसरीघरारी की ओर भाग गया! 


वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष समेत दर्जनों पुलिस बल घटना की जाँच में जुट गये है, हीरा ज्वेलर्स के मालिक प्रियदर्शी सत्यार्थी उर्फ दिक्कू ने बताया कि मैं अपने दुकान पर बैठा तभी एक लड़की एवं तीन लड़के आये और सोना दिखाने को कहा मेरे दुकान के कर्मचारी सभी को सोना का जेवर दिखा रहे थे इसी बीच चार और लोग आये सभी के हाँथ में पिस्तौल था उसके बाद सभी आठ अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर दुकान का सामान लूटने लगा जब मेरा कर्मचारी ने लूट का विरोध किया तो उसे पिस्तौल के बट्ट से मारकर ज़ख्मी कर दिया और दुकान में रखा सभी सोना को एक बोरा में भरकर धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करते हुए मुसरीघरारी की ओर फरार हो गया है! अपराधीयों के जाने के बाद पुलिस को फोन किया गया है, घटना के कुछ देर के बाद सदर डीएसपी समेत दर्ज़नो पुलिस बल आई है ! इस बाबत पूछे जाने पर सदर डीएसपी एमएसएच फखरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हीरा ज्वेलर्स के मालिक से पूछताछ में उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सोना की लूट हुई है ! उन्होंने ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी किया जा रहा है! बतादें की मंगलवार को अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के भोला टाकीज के मालिक के घर भीषण डकैती की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है जिसमे 30 लाख नगदी समेत कई आभूषणों की डकैती हुई है ! दोनो घटना के विरोध में स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है !

Previous Post Next Post