झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के राम बाबू चौक पर दोपहर 4 बजे अपराधियों के गिरोह ने इंडियन बैंक में में घुसकर लूट की योजना को अंजाम देना चाह रहा था कि इसी बीच एक अपराधी शाखा प्रबंधक आशीष कुमार को पिस्तौल सटाकर कैश का चाभी मांग रहा था की इसी बीच बैंक के कर्मचारियों ने एक अपराधी को दबोच लिया, अपने साथी को फंसता देख बाकी अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया !
सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने दबोचे गये अपराधी को अपने कब्जे में तो ले लिया है पर उसे सुरक्षित थाना नही ले जा पा रहें क्योंकि बाहर पब्लिक की भीड़ अपराधी को अपने हवाले करने की जिद पर अड़े हुए हैं! नगर थाना की पुलिस काफी मशक्कत कर रहें हैं पर वो सफल नही हो पा रहें, बतादें की बीते 3 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में हीरा ज्वेलर्स से दो करोड़ रुपये के सोना की घटना गठित हुआ था उसकी गुत्थी अभी सुलझी भी नही की शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक में अपराधियों ने धाबा बोल दिया ! इधर आम जनता भी पुलिस के कार्य शैली से काफी नाराज दिखाई दिए हैं! फिलहाल दबोचे गये अपराधी की पहचान समाचार लिखे जाने तक नही हो सका है !