समस्तीपुर: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया विवाह भवन का उद्घाटन। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• बोले भाजपा प्रचार तंत्र के माहिर, बिलकिस बानो के दोषियों को किया महिमामंडित


समस्तीपुर ! ज़िले के नगर निगम क्षेत्र के धुरलख में बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने एके पैलेस विवाह भवन का उद्घाटन किया! इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश के युवा पीढ़ी को केंद्र सरकार बर्बाद कर दिया है, हर साल दो करोड़ युवाओँ को नौकरी देने का वादा भी जुमला निकला है, 


भाजपा सरकार का हर योजना जुमला ही है, उन्होंने बताया कि गुजरात के बिलकिस बानो के दोषियों को वहाँ की सरकार ने महिमामंडित करने का कार्य किया है वहीं सभी दोषियों को कोर्ट से रिहाई के बाद बिलकिस बानो का परिवार काफी दहशत में है, बार बार वो अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हो रही है ! इधर विवाह भवन के उद्घाटन पर कहा कि ये विवाह भवन काफी सुसज्जित है सभी प्रकार की सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध है और इस विवाह भवन के खोले जाने का एक खास मकसद ये भी है की किसी गरीब परिवार के लड़कियों का भी विवाह यहाँ किया जाएगा ! साथ ही साथ इस विवाह भवन में बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा, मौके पर विवाह भवन के संचालक सुनील कुमार सिन्हा, किशन लाला, डॉ हरि किशोर सिंह, अधिवक्ता केशव किशोर प्रसाद, अधिवक्ता सरोज कुमार सिन्हा, मुखिया मनीष कुमार, आलोक कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, नीलेश रंजन ,प्रसून सिन्हा, शिवम सिन्हा, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, विकास सिन्हा, अधिवक्ता नीरज कुमार, गाँधीर लाल, एवं मनोज कुमार कर्ण आदि मौजूद थे !

Previous Post Next Post