झुन्नू बाबा
• नाराज दुकानदारों ने अधिकारियों से की मुलाकात कहां दें आर्म्स का लाइसेंस खुद करेंगे सुरक्षा
समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपए के जेवरात लूटे जाने के मामले में 4 दिनों बाद भी पुलिस की उपलब्धि शून्य रहने से नाराज शहर के स्वर्ण व्यवसायियों ने शनिवार को अधिकारियों से मुलाकात कर कहा हमें दें हथियार का लाइसेंस खुद करूंगा अपनी सुरक्षा। डीएम और एसपी से मिलने पहुंचे कारोबारी की मुलाकात दोनों पदाधिकारी से नहीं हो पाई।
बाद में स्वर्ण व्यवसायियों ने डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह व सदर अनुमंडलाधिकारी रविंदर कुमार दिवाकर से मिलकर अपनी समस्या रखी और मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कई जगहों पर पुलिस गश्ती बढ़ाने शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा स्वर्ण कारोबारियों को हथियार का लाइसेंस देने की मांग की गई है। ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। स्वर्णकार संघ समस्तीपुर के सचिव विजय कुमार गोपी ने बताया कि घटना के बाद एसपी ने सड़क जाम कर रहे दुकानदारों को 48 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन यह अवधि समाप्त हो चुकी है। बावजूद अब तक किसी भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ना ही लूटा गया जेवर बरामद हो पाया है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में शहर के कई संवेदनशील स्थलों की जानकारी दी गई है। जहां पर पुलिस की गश्ती के साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों ने हथियार का लाइसेंस देने की भी मांग की है। ताकि वह अपने कारोबार वह अपनी सुरक्षा खुद कर सके। उन्होंने कहा कि जल्द इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो स्वर्ण व्यवसाई चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 3 दिसंबर को शहर के मोहनपुर में हुई थी लूट की घटना शहर के मोहनपुर रोड में गत 3 दिसंबर को दिनदहाड़े आए बाइक सवार बदमाशों ने हीरा ज्वेलर्स नामक सोना दुकान से करीब 50 हजार नगदी के अलावा एक करोड़ रुपए से अधिक का सोना चांदी लूट कर सीमेंट की बोरी में भरकर ले गए थे। इस घटना में पहली बार महिला डकैत भी सामने आई थी । हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुआ है बावजूद अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है ! बतादें की वार्ता के दौरान ही दोनो अधिकारियों के साथ स्वर्णकारों की तीखी बहस भी हुई जिसको लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी ने स्वर्णकारों को जेल भेजने की धमकी के बाद कुछ समय के लिए अधिकार एवं स्वर्णकारों के बीच जोरदार बहस हो गया जिसे उप विकास आयुक्त ने माहौल को शांत कराया !