झुन्नू बाबा
• बिहार के एडीजीपी भीषण जाम में फंसे
• अपनी वाहन छोड़ पैदल ही भागे एसपी आवास
• एसपी चोर के नारे भी जमकर लगे, एसपी के हटाने की माँग भी हुई
समस्तीपुर ! बीते मंगलवार को ज़िले में अपराध की कई घटनाओँ को अपराधियो के द्वारा अंजाम दिया गया है, जिसमे अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के भोला सिनेमा के मालिक के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे गृहस्वामी मधुलिका सिंह को बंधक बनाकर अपराधियों ने 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की डकैती कर लिया,
इस घटना का गुथी सुलझी भी नही थी कि दस घंटे के अंतराल पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित नक्कूस्थान के निकट हीरा ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर दिनदहाड़े एक युवती समेत आठ की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्णकार सत्य प्रियरदर्शी के साथ दुकान के कर्मचारियों को पिस्तौल के बल पर करीब डेढ़ करोड़ के सोने के आभूषण बोरा में भरकर चला गया ! इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड में कृष्णापुरी निवासी महानंद तिवारी की 62 वर्षिय सेवानिवृत्त शिक्षिका नूतन तिवारी से दो बाइक सवार अपराधीयों ने एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गया ! चौथी घटना नगर थाना क्षेत्र के ही ज़िले के प्रशिद्ध डॉक्टर विशाल बनमाली के पिता नरेंद्र कुमार गुप्ता काशीपुर स्थित एसबीआई बैंक से पाँच लाख रुपये निकालकर अपने घर सोनवर्षा चौक स्थित जा रहे थे इसी बीच तिरहुत अकादमी के निकट एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और पैसे से भरा उनका बैग लेकर फरार हो गया था ! मंगलवार को इतने संगीन घटनाओं के विरोध में बाजार के स्वर्णकारों एवं आम आवाम भी आक्रोशित होकर बुधवार को पटेल गोलंबर को जाम कर दिया, इसी जाम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ रहे बिहार के एडीजीपी जितेंद्र कुमार भी फंस गए जिसे सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक हृदय कांत पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुँचे पर व्यवसायी वर्ग इतने आक्रोशित थे कि उन्हें पैदल ही पुलिस अधीक्षक के आवास पर भागकर शरण लेना पड़ा ! पटेल गोलंबर पर व्यापारियों ने जमकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी किया, प्रदर्शनकारियों ने एसपी चोर के नारे भी लगाया और उनके हटाने की माँग भी जोड़ शोर से उठा है ! धरनास्थल पर व्यवसायी मंच के भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार में गुंडाराज तो है ही समस्तीपुर में इस एसपी के आने के बाद सबसे अधिक आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गया है, उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से माँग करता हूँ कि अविलंभ निकम्मा एसपी को हटाया जाये नही तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा ,पुलिस के द्वारा घटना का जल्द उदभेदन एवं व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान करने के आश्वासन के बाद ही व्यवसायियों ने जाम को समाप्त किया है ! व्यवसायियों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई एवं सोना बरामदगी नही हुआ तो इससे भी बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा !