झुन्नू बाबा
• घर को गर्म रखने के लिए जला रखा था अलाव
• रात में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव मेंबीती देर रात एक परिवार के घर मे भीषण आग लग गई। जिससे घर में रखा अनाज कपड़ा नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। तेज लपटों के बाद जब घर के लोगों की नींद खुली तो सभी घर से भागने की कोशिश की ,लेकिन लकड़ी के दरवाजा में भी आग लगी हुई थी।
जिससे सभी फंस गए थे।लेकिन आसपास के लोगों द्वारा घर के खिड़की को तोड़कर अंदर आग में फंसे लोगों को किसी तरह निकाला गया। अगर आसपास के लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो रात भर में 9 सदस्य जिंदा जल जाते हैं। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची घर के सभी सामान जलकर राख हो चुका था। घर मे कपड़े,बर्तन, करीब 15 हजार नगदी समेत एक लाख से ज्यादा की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक गोनू महतो का परिवार खाना खाने के बाद सो गया। लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों ने घर के अंदर अलाव जला रखा था रात सुप्तावस्था में अलाव से निकली चिंगारी के कारण घर में आग लग गई। जिससे घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना जब गुदरी बाजार की सपना किन्नर को पता लगा तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुये गुरुवार को अग्नि पीड़ित परिवारों के लिये खाने पीने के राशन के साथ साथ सभी परिवारों के लिए गर्म कपड़े एवं कंबल रजाई लेकर घटनास्थल पर पहुँचकर मानवता की मिसाल कायम किया है! जहाँ जिला प्रशासन ने अभी तक पीड़ित परिवारों की सुध नही ली वहीं किन्नर समाज से सपना ने पीड़ित परिवारों को एक बड़ी संकट के समय सहायता पहुँचाया है, उनके द्वारा किये गये कार्यों की चहुंओर चर्चा का विषय बना हुआ है !