समस्तीपुर: ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी। Samastipur Nagar Nigam Election News

 

झुन्नू बाबा 

• स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम एसपी ने किया मतदान कर्मियों को संबोधित

समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मी भूतों के लिए रवाना हुए। समस्तीपुर कॉलेज स्थित समस्तीपुर में मतदान कर्मियों को  ईवीएम एवं मतदान सामग्री प्रदान की गई।


 इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी किसी से दोस्ती ना किसी से दुश्मनी निभाएंगे ।वहां निष्पक्ष रुप से स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराएंगे। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले मतदान कर्मी पर कार्रवाई होगी ।सभी स्थानों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्य शुरू होगा। उससे पहले मतदान कर्मी ईवीएम के साथ ही अन्य सामग्रियों की जांच कर रेडी की स्थिति में रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदान केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी करने की कोशिश करें तो उनसे कड़ाई से निपटें। किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र पर शांति भंग नहीं हो। इसके अलावा उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी को भी चुनाव क्षेत्रों में लगातार गश्त करने को कहा।

बुधवार सुबह से समस्तीपुर निगम क्षेत्र के 215 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होगा। इसके लिए सभी कर्मियों को ईवीएम उपलब्ध करा दिया गया है। सभी कर्मी ईवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पार्टी के साथ मुंभ कर गए हैं। एक नजर में चुनाव की स्थिति ,समस्तीपुर नगर निगम में मतदाता 178438

पुरुष मतदाता 94826

महिला मतदाता 82925

मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी 15 उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी 21

 वाडो के प्रत्याशी 448 कुल 484 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

नगर पंचायत मुसरीघरारी और सिंधिया में भी है मतदान होना है ! समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण में नगर पंचायत मुसरीघरारी के 20 वार्डों में मतदान होना है इसके लिए 31 मतदान केंद्र बनाया गया है। वही सिंधिया के 20 वार्डों के लिए भी 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 21222 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे !

Previous Post Next Post