झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! नवगठित नगर निगम के चुनाव में जीते हुये उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों को ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी सह वरीय भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया, जिसमे उप मुख्य पार्षद राम बालक पासवान,वार्ड 23 की पूर्व मुख्य पार्षद व नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अर्चना देवी,लगातार दूसरी बार विजयी रही वार्ड 33 की लोकप्रिय वार्ड पार्षद रूबी कुमारी,वार्ड 18 के अज़ीज़ूर रहमान, वार्ड 21 की शिप्रा कुमारी,वार्ड 06 के दिनेश कुमार,वार्ड 22 के सुजय कुमार गुड्डू,वार्ड 32 से ममता कुंवर, वार्ड 37 से ज़ीनत प्रवीण,वार्ड 02 से दिनेश कुमार,वार्ड 34 से नीलम देवी,
वार्ड 28 से ज्योति कुमारी,वार्ड 12 से अर्चना कुमारी, वार्ड 36 से दीपिका कुमारी,वार्ड 25 से अभिषेक कुमार,वार्ड 35 से कमलेश कुमार, एवं वार्ड 31 से रंजीत कुमार दास को मिथिला के परंपरा के संस्कृति रीति रिवाज से शॉल ,पाग एवं बुके देकर सभी निर्वाचित वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया गया ! मुख्य उप पार्षद राम बालक पासवान ने कहा कि नगर में जितनी भी मुख्य समस्या है उस पर विशेष तवज्जों देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, शहर को जाम से मुक्त कराना भी अत्यंत जरूरी कार्य है, पार्किंग की व्यवस्था करना भी मेरा मुख्य उद्देश्य होगा, उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित वार्ड सदस्यों को साथ मे लेकर नगर का विकास करना होगा, जनता ने जो विश्वास हमपर किया है उस विश्वास को हर हाल में खड़ा उतारना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है ! इस अवसर पर प्रो मो0 ऐबाद, नीलेश कुमार अप्पू, संजय कुमार,मुशर्रफ़ हुसैन शिबू,मो0 जुबैर आलम, शिव शंकर यादव, जितेंद कुमार जायसवाल, अवधेश कुमार, सत्य प्रियरदर्शी, रीना पासवान, रवि गुप्ता, अनिल गुप्ता, मो0 ताजुद्दीन, आदि लोग मौजूद थे !