समस्तीपुर: प्रभात खबर दैनिक के पूर्व ब्यूरो का निधन, पत्रकारों के साथ ज़िले में शोक की लहर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• उनके अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब


समस्तीपुर ! ज़िले के स्टेशन रोड स्थित शम्स कॉम्लेक्स के स्वामी हरदिल अज़ीज़ एवं प्रभात खबर हिंदी दैनिक के पूर्व ब्यूरो प्रमुख एसएम सेराजुद्दीन उर्फ आफ़ताब आलम का बीती रात 10,बजे देहांत हो गया! वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनके देहांत की खबर सुनते ही उनके आवास पर उनके दर्शन करने को लेकर जन सैलाब उमड़ पड़ा है! 


वहीं पत्रकार जगत के साथ साथ ज़िले में शोक की लहर दौड़ गयी है ! ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी गरीबों के मसीहा ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव ने बताया कि आफ़ताब भाई की अचानक मौत की खबर मिलते ही मैं मर्माहत हो गया और ज़िले के लोग भी मर्माहत हैं, मेरे पास शब्द नही है कि मैं क्या बोलूं उनके विषय मे वो बहुत ही मृद्धभाषी व्यक्तित्व के धनी थे उनके बोली बात विचार में इतनी मिठास भरी थी कि वो कुछ भी कहते थे जैसे लगता था कि उनके मुँह से रस टपक रहा है! उनके दरवाज़े से कभी भी कोई गरीब निर्धन लौटकर वापस नही गया है,क्योंकि वो भी ज़िले में एक समाजसेवा के लिए भी जाने जाते थे, उन्होंने कहा कि उनके कमी को निकट भविष्य में पूरा नही किया जा सकता है ! मौके पर अंतिम दर्शन करने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख अभय कुमार सिंह, आर कौशलेंद्र,मुकेश कुमार,संजीव नेपुरी, नितेश कुमार, उमेश कुमार मिश्रा, गिरजानन्दन शर्मा, चाँद मुसाफिर, अफ़ज़ल इमाम मुन्ना विनोद कुमार गिरी,कृष्ण कुमार, जहाँगीर आलम, रिज़वान खान, शिव चंद्र झा, ओम प्रकाश चुनचुन,अविनाश राय,मो0 नसीम, मंज़रुल जमील, राज कुमार राय, मन्टुन कुमार राय,संजय कुमार, के साथ साथ स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मो0 इमाम रिज़वी, शिक्षाविद आफ़ताब अहमद, जमशेद रिज़वी, अफ़रोज़ आलम,मज़हर इमाम मुन्नू बाबू, रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू,एजाजुल हक नन्हे, शब्बीर अहमद नन्हे, प्रो तकी अख्तर, नीरज कुमार, परवेज़ अहमद पप्पू,उर्फ पप्पू मस्तान, सिराज खान, डॉ सफदर इमाम, अखलाकुर रहमान शादाब, प्रो मो0 ऐबाद,मो0 एहसान, मो0 ताजुद्दीन, महताब आलम, मो0 गुड्डू, अशोक चौधरी, मो0 मुमताज़, समेत हज़ारों की संख्या में लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया है !

Previous Post Next Post