झुन्नू बाबा
• मुसरीघरारी थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध
समस्तीपुर ! सरायरंजन । मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव के समीप एनएच 322 पर स्कॉर्पियो पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद सभी अपराधी मौके पर से फरार हो गए। घायल पत्रकार की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी ज्योति कुमार सिंह उर्फ बालाजी के रूप में की गई है।
घटना के बाबत पीड़ित पत्रकार ने बताया कि शनिवार की देर रात अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थान पर पीछे से एक स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गए। उसके बाद स्कॉर्पियो से निकलकर सभी अपराधियों ने उनको पिस्तौल सटा दिया और साथ मारपीट शुरू कर दी। उसी में से एक अपराधी चाकू निकालकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
उसके बाद अपराधियों ने मोबाइल, वॉलेट व अन्य कागजात छीन लिया। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं। उसके बाद घायलावस्था में पत्रकार ने मुसरीघरारी पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए घायल पत्रकार को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उनकी इलाज चल रही है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। इधर पत्रकारों ने भी प्रशासन से लगातार हो रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि अपराधियों के द्वारा लगातार पत्रकरों पर हमला किया जा रहा है, पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही किया गया तो पुलिस के विरोध में जन आन्दोलन किया जाएगा ! मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, संजीव नेपुरी, उमेश कुमार मिश्रा, नितेश कुमार, मंटुन कुमार राय, अविनाश राय, समाजसेवी ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव, मो0 नसीम, विनोद कुमार झा, संजीव तरुण,सुनील कुमार, प्रमोद कुमार,अभिषेक कुमार,सुमन यादव, आदि ने इस घटना को लेकर घोड़ निंदा की है !