समस्तीपुर: चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं नगर आयुक्त की संयुक्त बैठक। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध


समस्तीपुर में वायु प्रदुषण को बढ़ता देख व्यापारी समूह कि एक बैठक का आयोजन शहर के खाटू श्याम बिहारी मंदिर के प्रांगण में का किया गया !  बता दें की व समस्तीपुर में वायु की गुणवता खराब हो चुकी है समस्तीपुर की हवा जहरीली होती जा रही है। एक्यूआई लेबल समस्तीपुर का लगातार बढ़ता जा रहा है 


जिसको काबू में रखने को लेकर नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी लगातार शहरी क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि अभी फिलवक्त एक्यूआई लेबल 300 से कम है जो कि खतरे से बाहर है ! इसे कंट्रोल करने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है !  बता दें की बैठक नगर आयुक्त की पहल पर रखी गई है और सारे व्यवसायी  इकठ्ठा हुए। समस्तीपुर शहर के प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है इसके लिए शहर में प्लास्टिक का उपयोग को रोका जा सके और 100 माइक्रोन से निचे के प्लाटिक का उपयोग अविलंभ रोका जाए। इस बैठक में बिहार चैम्बर ऑफ कॉर्मस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी शामिल थे। जिसमे पारस जैन, सुनील अग्रवाल, निर्मल केडिया, राकेश कुमार राज, समेत दर्ज़नो व्यवसायी मौजूद थे !

Previous Post Next Post