• बैंक खुलते ही अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम
• रहे अपराधियों में दो को ग्रामीणों ने दबोचा
• एक पिस्तौल व लूटी गई नोटों का बंडल बरामद
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एरौत शाखा में बैंक खुलते हैं घुसे अपराधी, लूट की रकम का अभी खुलासा नहीं, लूट कर भाग रहे पाँच अपराधियों में से दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा। झोले में भरे लाखो रूपये के नोटों का बंडल के साथ एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है !
बतादें की हीरा ज्वेलर्स डकैती मामले का पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद खुलासा नही कर पाई है इसी बीच सोमवार को समस्तीपुर ज़िले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गाँव स्थित सेंट्रल बैंक इंडिया में बैंक खुलते ही अपराधियों ने धाबा बोल दिया और लाखों रुपये लूटकर भागने लगे, इसी बीच ग्रामीणों ने खदेड़कर दो बदमाशों को दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दिया वहीं लूट की रकम के साथ एक देशी कट्टा भी बरामद किया है! घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दबोचे गये अपराधियो को अपने कब्जे में लेते हुये ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया और घटना की जाँच में जुट गई है! फिलवक्त अभी ये खुलासा नही किया गया है कि कितने रुपये की लूट हुई है !