झुन्नू बाबा
• अब अमेरिका में पलेगी प्रतीक्षा प्रिया
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर से सटे दूधपुरा स्थित ममता शिशु गृह में पल रही प्रतीक्षा प्रिया नाम की बच्ची का पालन पोषण अब अमेरिका में होगा। अमेरिका से आए दंपती ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे गोद लिया। बता दें कि दंपति अमेरिका में अप्रवासी भारतीय नागरिक हैं। जिन्होंने कारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यहां की बच्ची को चुना था। इसको लेकर डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी हृदयकांत ने बच्ची प्रतीक्षा प्रिया को एनआरआई दंपती को गोद में दिया। अमेरिका के दंपति ने बच्ची को गोद लेते हुए काफी खुशी जाहिर की।
अमेरिका में जीएम फाइनांस कंपनी में वीसी के पद पर कार्यरत एनआरआई ने बताया कि उन्हें पहले से 14 और 10 साल के दो पुत्र हैं। वे एक बेटी चाह रहे थे। अब अपने देश की बेटी मिलने से उनका परिवार पूरा हो गया।
सोमवार को डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी हृदयकांत ने दंपती को बच्ची को गोद दिया। मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, वरीय उप समाहर्ता सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अमृता प्रीतम, संस्थान से सौरभ कुमार तिवारी, अनीपा कुमारी, रीनाश्री उपस्थित थे। सहायक निदेशक ज़िला बाल संरक्षण ईकाई की अमृता प्रीतम ने बताया कि हमारे संस्थान के लिए गौरव का पल है कि किसी एनआरआई दंपति ने एक अनाथ बच्ची को गोद लिया है अब वो अमेरिका में रहेगी वहाँ के वातावरण में पलेगी पढ़ेगी, उन्होंने बताया कि हर भारतीय का एक सपना होता है कि वो अमेरिका में पढ़े लिखे व्यापार करें !